तमंचे के दम पर दो अलग-अलग जगहों पर हुई लूट से थर्राउठा मौरावां थाना क्षेत्र

in #unnao2 years ago

IMG-20220413-WA0520.jpg

अमित शुक्ला उन्नाव

उन्नाव। थाना क्षेत्र में चोरो, लुटेरों, टप्पेबाजो का कहर लगातार जारी है। जिससे क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। लुटेरे लूट की घटना को अंजाम तो बड़ी आसानी से दे देते हैं लेकिन उनको पकड़ने में मौरावां पुलिस कोसों दूर ही रहती है।

मौरावां थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो बाइक सवार चार लुटेरो ने दो अलग-अलग जगहों पर दो महिलाओं को निशाना बना लाखों की लूट की घटना को अंजाम दे दिया। मामला बुधवार की समय लगभग 11 बजे का है जब थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संदाना के मजरे छत्रपालखेड़ा गांव के निकट का है। मीरा सिंह पत्नी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि लुटेरे पिस्टल के दम पर लाखो के जेवर लूट फुर्र हो गए। हेमेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम शरण जी ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल up35 y 0067 से अपनी पत्नी के साथ खैरताली मजरे चकसरैया थाना मौरावा जनपद उन्नाव जा रहा था तभी हिलौली संदाना मार्ग पर ग्राम छत्रपाल खेड़ा के पास दो मोटरसाइकिल सवार चार लोगों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। मीरा ने बताया की हमारी मोटरसाइकिल के सामने लुदेरे अपनी मोटरसाइकिल लगा रोक लिया। और गाली देते हुए हमारी कनपटी पर तमंचा रख धक्का-मुक्की करते हुए हमारी पत्नी की एक सोने की चेन एक मंगलसूत्र व 1 जोड़ी झुमकी व मोबाइल और मोटरसाइकिल की चाबी छीन कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर संदाना की तरफ भाग निकले। घटनास्थल पर पहुंच मौरावां पुलिस ने जांच पड़ताल कर जैसे ही वापस गई चंद मिनटों बाद ही थाना क्षेत्र में फिर दूसरी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। कामिनी पत्नी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मैं अपने गांव घुरवारा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से अपने रिस्तेदारी खानपुर प्रिंशू के यहां जा रही थी तभी ग्राम पंचायत खानपुर मजरे गड़रियन खेड़ा के पास पहुची ही थी कि सामने से दो बाइक सवार चार लोग आ गए। कामिनी ने बताया कि तमंचे के दम पर लुटेरों ने मेरे से सोने की एक झुमकी वा मंगलसूत्र और चैन लूट कर मौके से भाग निकले। घटना स्थल पर मौरावा पुलिस के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी पुरवा और एसपी उन्नाव ने पहुंचकर मोइना किया और बीट के सिपाहियों को जमकर फटकार लगाई।

Sort:  

भाई मुझे भी फ़ॉलो कर लो