पुलिस की लचर कार्य शैली के विरुद्ध ग्राम विकास अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

in #unnao-news2 years ago

उन्नाव। विकास खण्ड पुरवा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल के निजी आवास पीडी नगर उन्नाव में गत 18 मई को ताला तोड़कर उस समय 5 लाख के जेवर और नगदी की चोरी चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गए थे जब उनका परिवार पड़ोस में ही रह रहे उनके छोटे भाई सुरेश के घर दिन में 10 बजे मिलने गया हुआ था। परिवार जब उसी दिन 3 बजे शाम को वापस आया तो देखा कि चोर ब्राऊड्री फांद कर घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। जिसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट कोतवाली सदर उन्नाव में 19 मई को श्री पाल ने दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट दर्ज होने के सात दिन बाद आज तक कोई भी पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर जांच हेतु नही पहुंचा। जिससे पाल के परिवार सहित मोहल्ले वासियों में आक्रोश है। जिसकी लिखित शिकायत पुत्तन लाल पाल ने पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी से की और तत्काल सदर उन्नाव कोतवाली इंचार्ज को दूरभाष पर फटकार लगाई उसके आधे घण्टे बाद ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मौके पर घटना की जांच करने हेतु चौकी इंचार्ज जिला अस्पताल उन्नाव संतोष कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा करेंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करने पर ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने पुलिस अधीक्षक दिनेश के प्रति आभार प्रकट किया।