बेरोजगारी के कारण अवसाद में आकर युवक ने लगाई फांसी, जांच जारी!

संतकबीरनगर - जिले के पटखौली गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। गांव के रहने वाले युवक संतोष यादव ने अज्ञात कारणों से आरटीओ कार्यालय के पास पेड़ से लटककर फांसी लगा ली।
हमारे संवाददाता ने गांव के कुछ लोगो से पूछताछ किया तो पता चला कि अभी हाल ही में संतोष यादव नामक युवक की शादी तय हुई थी। उसने फांसी क्यो लगाई है यह जांच का विषय है, परंतु आज कल के युवा अवसाद में आकर ऐसे फैसले ले रहे है जो बहुत कष्टदायक है।
IMG-20220903-WA0005.jpg

युवाओं पर बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के पड़ रहा है बोझ

आज की परिस्थितियों को देखते हुए युवा बेरोजगारों पर परिवार चलाने का बोझ बढ़ गया है। लोग पढ़-लिख कर भी बेरोजगारी के दंश में फंसे हुए हैं, ऊपर से परिवार को चलाने की कवायद, और कहीं उनपर शादी का बोझ पड़ जाए तो क्या कहने, इन्ही सब कारणों से आज कल के युवा अवसाद में चले जा रहे हैं और अनचाहे कदम को उठा ले रहे हैं।

फांसी जैसे कदम युवाओं और परिवार वालो के लिए कष्टदायक, नही उठाने चाहिए ऐसे कदम

युवाओं को ऐसे कदम उठाने से पहले अपने माँ-बाप, भाई-बहन और परिवार वालो के बारे में सोचना चाहिए। सबके जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, पर परिस्थितियों से लड़कर आगे निकलने वाला व्यक्ति ही समाज को नई दिशा प्रदान करता है। इसीलिए किसी भी युवा को ऐसे गलत कदम नही उठाने चलिये।

Sort:  

Very sad

सही कहा आपने मित्र...😢😢