आईटीआई नैहरियां में लड़कियों की होगी ट्यूशन फीस माफ

in #una2 years ago

ऊना। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नैहरियां में लड़कियों को अपना हुनर निखारने का खास मौका है। लड़कियों की पढ़ाई में संस्थान व सरकार आर्थिक तौर पर मदद करेगी। ग्रामीण व दूरदराज के प्रशिक्षुओं को शिक्षित व स्वावलंबी बनने का अवसर मिलेगा। संस्थान में आगामी 2022-23 सत्र के लिए तीन कोर्स में दाखिला प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
आईटीआई में लड़कियां ड्रेस मेकिंग व एम्ब्रॉयडरी और लड़के फिटर कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इनमें लड़कियों की प्रशिक्षण के दौरान ट्यूशन फीस माफ होगी। जबकि, दो लाख रुपये से कम सालाना पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का मासिक कौशल विकास भत्ता भी मिलेगा।संस्थान में ड्रेस मेकिंग व एम्ब्रॉयडरी के एक साल के कोर्स में 40 और 20 सीटें हैं। वहीं, फिटर के दो साल के व्यवसाय में 20 सीटें रखी गई हैं। सभी प्रशिक्षुओं को 2000 रुपये की टूल किट निशुल्क में दी जाएगी।
आईटीआई के प्रधानाचार्य प्रवेश शर्मा ने बताया कि संस्थान में दाखिला व अन्य संबंधी जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी व अभिभावक दूरभाष 9805710603, 7018901699, 9418498860 एवं 8894148938 पर संपर्क कर सकते हैं।

Sort:  

Good job