प्रधानमंत्री के निर्णय से जनता में फैली खुशी की लहर*

in #umaria2 years ago

प्रधानमंत्री के निर्णय से जनता में फैली खुशी की लहर images.jpeg

सामान्य आदिवासी महिला को भारत का सर्वोच्च पद देकर किया गौरवान्वित: दिलीप पांडे
उमरिया।भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी आदिवासी महिला को भारत के सर्वोच्च पद से नवाजा जा रहा हैlनिश्चित ही भारत के लिए यह गौरव का क्षण हैl सामान्य आदिवासी महिला के रूप में द्रोपती मुर्मू जी का नाम प्रस्तावित हुआ है lभारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में स्थानीय गांधी चौक में ढोल नगाड़े पटाखों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया l उमरिया के कार्यकर्ताओं ने गौरव की अनुभूति करते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित कियाl भाजपा की सरकार ने नारी सशक्तिकरण और आदिवासियों के सम्मान में काम करते हुए जिस प्रकार से राष्ट्रपति का दावेदार एक सामान्य आदिवासी महिला को बनाया वह अपने आप में अविस्मरणीय हैl आज के इस धन्यवाद कार्यक्रम में धनुषधारी सिंह चंदेल ज्ञानेंद्र सिंह संतोष गुप्ता दीपक छतवानी केशव यादव राजेंद्र कॉल विनय मिश्रा नीरज चंदानी राकेश दर्द वंशी राहुल सिंह राहुल गौतम आशीष राय स्नेह लता दुबे विष्णु भारती लवकुश बर्मन सचिन गुप्ता एवं नगर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l