महा जनसंपर्क अभियान का मोर्चा संभाला कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने

in #umaria2 years ago

भाजपा संगठन प्रभारी और संयोजको ने संभाली पाली नगर पालिका चुनाव की कमान:दिलीप पांडे

महा जनसंपर्क अभियान का मोर्चा संभाला कैबिनेट मंत्री मीना सिंह ने
उमरिया जिले की एक नगर पालिका परिषद पाली में हो रहे नगरीय निर्वाचन के 15 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैंl भाजपा के सभी 15 वार्डों के प्रभारी एवं संयोजक घोषित कर दिए गए हैl प्रभारी और संयोजक सभी वार्डो की बैठक कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण कर रहे हैं l वार्डों में चुनावी बैठक और जनसंपर्क अपने चरम पर है पार्षद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ महा जनसंपर्क अभियान का आगाज कर रहे हैंl डोर टू डोर जनसंपर्क के पश्चात अपने-अपने वार्डो में ढोल नगाड़े झंडे बैनर के साथ महा जनसंपर्क अभियान आरंभ हो चुका हैlभारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री की सभा के पश्चात स्थानीय विकास के मुद्दों को लेकर भारी जनसमर्थन मिल रहा है l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि सभी वार्डों में भाजपा के प्रत्याशियों को अपार जनसमर्थन मिल रहा हैl महा जनसंपर्क अभियान की कमान जिले के प्रभारी एवं संयोजक व कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह ने अपने हाथों ली हैl माननीय मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वार्ड क्रमांक 12,13,14,15,2 एवम 4 में एसईसीएल द्वारा आरक्षित रिक्त भूमि पर निवास कर रहे लोगों को भू अधिकार प्रधानमंत्री आवास अधिकार एवं पट्टा देने के आश्वासन के साथ लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान करने का माहौल बनाया हैl भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 को रेल अंडर पास के माध्यम से शहर के मुख्य बाजार और सड़कों से जोड़ा जाएगाl वार्ड क्रमांक 10 में अतिरिक्त आंगनवाड़ी व बारात घर व सामुदायिक भवन बनाया जाएगा l संकल्प पत्र में दिए सभी वादों के आश्वासन के बाद निश्चित ही शहर में भाजपा के पक्ष में माहौल दिख रहा है lIMG-20220923-WA0241.jpgIMG-20220921-WA0415.jpg