मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता

in #umaria2 years ago

मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकताIMG-20220928-WA0276.jpg कार्यक्रम विशेष अभियान “चेतना” #नारी तुम केवल शक्ति हो स्लोगन के साथ दिनांक 26 /09/ 2022 से 4/10 /2022 तक चलाया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.09.2022 को पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में महिला थाना उमरिया स्टाफ द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान “चेतना” शासकीय माध्यमिक विद्यालय विकट गंज एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल चंदिया में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूली बच्चो को मानव दुर्व्यापार के संबंध में जानकारी दी गई ,क्या है मानव तस्करी???- व्यक्ति को डरा कर, बलप्रयोग कर, दोषपूर्ण तरीके भर्ती करने,परिवहन करके शरण मे रखने, गैर कानूनी काम धंधे जैसे भीख मंगवाना, अंग व्यापार ,नशीली दवाओं का व्यापार व तस्करी करना, बंधुआ मजदूरी ,घरेलू नौकरी, सर्कस में काम, अवैध रूप से विवाह करना ,वेश्यावृत्ति ,पोर्नोग्राफी ,यौन शोषण, जबरन वेश्यावृत्ति करने की गतिविधि मानव तस्करी की श्रेणी में आती है, जिसमें अधिकता बच्चों एव महिलाओं की होती है कहीं जगह बच्चों का अपहरण कर उनको बंधुआ मजदूरी करना, देह व्यापार में लगाना एवं भीख मंगवाना आदि कामों में लगाकर उनका शोषण किया जाता है अगर कहीं भी यात्रा के दौरान या फिर किसी भी शहर में, फैक्ट्री में, जोख़िम भरे स्थान पर किसी भी जगह आपको ऐसा कोई बालक या फिर बालिका दिखाई दे तो अवश्य नजदीक थाने या डायल 100 या फिर हेल्पलाईन नंबर 1090 एवं 1098 पर बताएं । इसके साथ-साथ सभी बच्चो को जागरूकता एवं अपराधो से बचाव हेतु लघु फिल्म असली हीरो एवं सुनहरे पंख दिखाई गई । महिला थाना उमरिया से उप निरीक्षक लता मेश्राम ने बताया कि मानव तस्करी को लेकर इस पूरे मामले में पीड़िता को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी झेलनी पड़ती है। और इसमें बच्चे परेशान होकर नई बीमारी से संक्रमित हो जाते है इसलिये अपना उद्देश्य होना चाहिए कि ऐसे पीड़ित बालक बालिका को कहीं हम देखे तो तुरंत चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर इसकी जानकारी अवश्य दे उस बच्चे का सही पुनर्वास हो एवं बच्चों को उनका पूरा अधिकार मिले । कार्यक्रम में महिला थाना स्टाफ सहित विद्यालय स्टाफ एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ।