ऋषि सुनक की हिन्दू पहचान को लेकर विदेशी मीडिया में इतनी चर्चा क्यों

in #uk2 years ago

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वह हिन्दू हैं और हिन्दुओं के ख़ास त्योहार दिवाली के दिन ब्रिटेन की कन्जर्वेटिव पार्टी ने सुनक के पीएम बनने पर मुहर लगा दी.

इसी साल छह जुलाई को ऋषि सुनक ने बोरिस जॉनसन की सरकार में वित्त मंत्री से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनके इस्तीफ़े के बाद कई और मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था और आख़िरकार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने इस्तीफ़े की घोषणा करनी पड़ी थी.

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई, 1980 को इंग्लैंड के साउथंप्टन में हुआ था. सुनक के पिता यशवीर डॉक्टर थे और माँ ऊषा सुनक फार्मसिस्ट थीं. यशवीर और ऊषा पूर्वी अफ़्रीका से 1960 के दशक में ब्रिटेन पहुँचे थे लेकिन इनकी जड़ें भारत के पंजाब से हैं. अपने माँ-बाप की तीन संतानों में ऋषि सुनक सबसे बड़े हैं.

ऋषि सुनक की हिन्दू पहचान की सोशल मीडिया से लेकर पश्चिमी मीडिया में ख़ूब चर्चा हो रही है. ब्रिटिश न्यूज़ वेबसाइट द इंडिपेंडेंट ने ऋषि सुनक के पीएम चुने जाने पर हेडिंग लगाई है- ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले हिन्दू प्रधानमंत्री बनेंगे.