रोजगार याचक नहीं, सृजक की ओर विक्रम विश्वविद्यालय

in #ujjain2 years ago

उज्जैन
IMG-20220526-WA0011.jpg
देश में हो रहे राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परिवर्तनों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन जरूरी हो गए हैं।इसी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति को विक्रम विश्वविद्यालय में क्रियान्वित किया गया है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के प्रयासों से मध्य प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में सहित विक्रम विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति को अंगीकृत करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कार्यक्रमों मे विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए कई डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं। इसमें जैव प्रौद्योगिकी, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा सिक्योरिटी, साइबर लॉ, फार्मेसी, एग्रीकल्चर, फ़ूड साइंस आदि महत्वपूर्ण विषयों का समावेश किया गया है। विश्वविद्यालय ने कृषि में स्नातक एवं स्नातकोत्तर तथा मत्स्य तकनीकी, जल संवर्धन तकनीकी, डेरी तकनीकी, फ़ूड तकनीकी जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा प्रारम्भ किया है, जो विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए आवश्यक है। कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास है कि यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थी रोजगार याचक नहीं, बल्कि रोजगार के सृजनकर्ता बनें।

Sort:  

बेरोजगारी खत्म करेगी शिक्षा