विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी

in #ujjain2 years ago

IMG-20220526-WA0012.jpgउज्जैन

80 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किया
तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव : प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2 का आयोजन 30 मई से 1 जून तक होगा

विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन के विभिन्न अध्ययनशालाओं और संस्थानों में संचालित 234 से अधिक पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रमों के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। संयुक्त सीयूईटी के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए हैं। सीयूईटी - पोर्टल के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय में संचालित 27 स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब तक 84652 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं।
कुलानुशासक प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दि. 30 मई से 1 जून 2022 तक प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक तीन दिवसीय वृहद् रोजगार उत्सव - प्रतिकल्पा उत्कर्ष - 2, करियर मार्गदर्शन एवं प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन स्वामी विवेकानन्द भवन स्थित स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - एस ओ ई टी में किया जाएगा। रोजगार उत्सव में विश्वविद्यालय की अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों के पूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों के साथ क्षेत्र के युवाओं की भी भागीदारी रहेगी।