घटिया तहसील की ग्राम पंचायतों में हुई शपथ विधि

in #ujjain2 years ago

दो साल से रुके विकास कार्यों को गति मिलेगी

नवनिर्वाचित सरपंचों ने गांवों के विकास का संकल्प लिया

उज्जैन।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम पंचायतों में नव निर्वाचित सरपंचों के नए कार्यकाल के लिए नियमानुसार शपथ ग्रहण समारोह का दौर चल रहा है। बुधवार को घटिया तहसील के 128 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।ग्राम पंचायत नजरपुर में नव निर्वाचित सरपंच शक्तिराज सिंह हिरावत ने पूर्व सरपंच दिलीप सिंह पंवार, नागूलाल गुजराती, कमलसिंह हिरावत, उपसरपंच कैलाश सोनी सहित सभी वरिष्ठ पंचों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की।ग्राम पंचायत खालसा में राजकुंवर मुकेश चांदना नेशपथ ग्रहण करने के बाद प्रेस से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार के लक्ष्य के अनुरूप वे भी अपनी ग्राम पंचायत में 2024 तक शत प्रतिशत गरीबों को आवास की उपलब्धता पूर्ण कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं।जनपद सदस्य, उपसरपंच और सभी वरिष्ठ पंच मौजूद थे। ग्राम पंचायत बिछड़ोड़ इस्त्तामुरा में एडवोकेट अफ़ज़ल भाई को जनता ने सरपंच के रूप में चुना है। नव निर्वाचित सरपंच अफजल भाई ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के कार्य को प्राथमिक बताया है। ग्राम पंचायत रूणजी, अमरपुरा, बमोरी सहित 128 ग्राम पंचायतों में शपथ विधि समारोह संपन्न हुआ।

उज्जैन से मोरेश्वर राव की रिपोर्ट