उज्जैन के इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में डूबा किशोर,मौत

in #ujjain2 years ago

IMG_20220512_123556.jpgउज्जैन के इंटरनेशनल स्तर के स्विमिंग पूल में बुधवार दोपहर एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने इसे नगर निगम की लापरवाही बताया है। क्योंकि यहां लाइफ गार्ड भी तैनात नहीं है।

घटना दोपहर 3.40 बजे घटित हुई। आगर रोड़ के अमरपुर रा क्षेत्र का रहने वाला तनवीर एहमद उम्र 15 साल नगर निगम भवन के पीछे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए इंटरनेशनल स्तर के स्विमिंग पूल पर तैराकी कर रहा था। वह पूल के एक किनारे से दूसरे किनारे पर तैरते हुए जा रहा था लेकिन बीच में ही उसकी सांसे फूल गई और वह पूल के पानी मे डूब गया। हालांकि स्विमिंग पूल की गहराई मात्र 7 फिट है लेकिन घटना के वक्त यहां बचाव के लिए लाइफ गार्ड नहीं था। अपितु किशोर को बचाया जा सकता था। लोगों ने कहा कि पूलमें स्विमिंग के लिए 1200 रुपए प्रतिमाह शुल्क लिया जाता है। इसके बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

उज्जैन से मोरेश्वर राव की रिपोर्ट