मिल मजदूरों की बकाया राशि मिलने का रास्ता साफ

in #ujjain2 years ago

लोकेशन-उज्जैन
उज्जैन के बिनोद मिल के श्रमिकों का तीन दशक का संघर्ष अब जाकर खुशिया लेकर आया है। राज्य शासन ने मिल श्रमिकों के बैंक खातों में एकमुश्त बकाया भुगतान करने के लिए 89 करोड़ रूपए का पे-आर्डर कोर्ट में जमा करा दिया है। कोर्ट के निर्देश पर यह रकम श्रमिकों को बांटी जाएगी।
IMG_20220514_081256.jpg
मिल मजदूर संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश भदोरिया ने बताया कि मजदूरों को हक की ये लड़ाई करीब तीन दशक तक लड़ना पड़ी और आखिरकार मजदूरों की जीत हुई। जीत की खिशी में आगर रोड़ स्थित मिल मजदूर संघ के कार्यालय पर जश्न मनाया गया | गुरुवार को यहां बड़ी संख्या में मिल मजदूर और उनके परिजन मौजूद रहे | इस दौरान आतिशबाजी के साथ ही मिठाई भी बांटी गई | मक्दुरो ने एक दुसरे को फुल माला पहना कर और गुलाल लगाकर जश्न मनाया | बिनोद-विमल मिल के 4 हजार 353 श्रमिकों और उनके परिवारों को राज्य शासन द्वारा 89 करोड़ रूपए बकाया भुगतान किया जाना है। शासन द्वारा कोर्ट में जमा की गई रकम वितरित करने की व्यवस्था भी कोर्ट द्वारा ही तय की जाएगी।

उज्जैन से मोरेश्वर राव की रिपोर्ट