उज्जैन में बिना नींव मस्जिद विवादों में, संत बोले ये हिंदुओ की संपत्ति

in #ujjain2 years ago

लोकेशन-उज्जैन

काशी की ज्ञानवापी मस्जिद जैसा ही एक मामला उज्जैन में भी सामने आया है। यहां महामंडलेश्वर आचार्य अतुलेशानंद ने दानीगेट स्थित बिना नींव की मस्जिद में देवी- देवताओं की प्रतिमाएं होने और राजाभोज द्वारा इसके निर्माण का दावा किया हैं।यहां वीडियो ग्राफी कराने की मांग कोर्ट में की जाएगी।

अखंड हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत अतुलेशानंद सरस्वती महाराज ने IMG_20220512_173748.jpgदावा किया है कि वर्ष 2007 में उन्होंने खुद मस्जिद में प्रवेश कर प्राचीन परमार कालीन राजा भोज के समय की शिव और भगवान गणेश की मूर्तियों को, हांथी, घोड़े व पत्थरों पर विशाल पहरेदार सैनिकों की मूर्तियां अंदर बनी है। संत ने इस मामले में कोर्ट जाने की बात कही है और ग्वालियर से मस्जिद से जुड़े डॉक्यूमेंट मंगवाने की बात कहते हुए हिंदुओं की संपत्ति हिन्दू को देने की गुहार प्रशासन से लगाई है। मामले में विक्रम विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद डॉ रमन सोलंकी ने कहा कि मध्यप्रदेश पुरातत्व विभाग इस मामले में जांच करने के लिए अधिकृत है। हालांकि उन्होंने कहा कि मस्जिद के जो वीडियो-फोटो वायरल हुए है वे परमार कालीन इमारतों की पिल्लर की तरह दिखाई दे रहे हैं।

उज्जैन से मोरेश्वर राव की रिपोर्ट