वेल्डिंग की चिंगारी से महाकाल में लगी आग

in #ujjain2 years ago

IMG-20220722-WA0138.jpg
वेल्डिंग की चिंगारी से महाकाल में लगी आग श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गयी।


नागचंद्रेश्वर के दर्शन नाग पंचमी के दिन ही होते हैं साल में एक बार भगवान नागचंद्रेश्वर का द्वार खोला जाता है जिसको लेकर हजारों श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर महाराज के दर्शन करने उज्जैन पहुंचते हैं नागचंद्रेश्वर का मंदिर महाकाल मंदिर के शिखर पर विराजमान है नाग पंचमी के त्यौहार की तैयारी महाकाल मंदिर में हो रही थी नागचंद्रेश्वर दर्शन के लिए लोहे की सीडी बनाई जा रही जिसकी वेल्डिंग से चिंगारी उड़कर आग लग गई भस्म आरती दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई लेकिन आग पर काबू पा लिया