क्लास में वेफर्स खाने लगा बच्चा, टीचर की पिटाई से कान में लगी गंभीर चोट; केस दर्ज

in #udaipur2 years ago

उदयपुर जिले में वल्लभनगर के सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक टीचर ने बच्चे की ऐसी पिटाई की, कि उसके कान में दर्द हो गया। अस्पताल में जांच कराने पर पता चला कि उसके कान में गंभीर चोट लगी है। खाली पीरियड में वेफर्स खाने से खफा टीचर ने बच्चे के थप्पड़ जड़े थे। परिजनों ने टीचर के खिलाफ वल्लभनगर थाने में केस दर्ज करवाया है

यह मामला वल्लभनगर में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। एसएचओ देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्कूल के छात्र ललित कुमार पुत्र माधुलाल डांगी के साथ मारपीट को लेकर परिजनों से केस दर्ज करवाया है। बच्चे के पिता माधुलाल की रिपोर्ट के मुताबिक क्लास में कोई शिक्षक नहीं था, तभी उनका बेटा वेफर्स खाने लगा। इस दौरान क्लास टीचर मुकेश शर्मा ने उसे देखा तो फटकार लगाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं शिक्षक ने उसका कॉलर पकड़कर खींचा और दो थप्पड़ और लगा दिए। बच्चे ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। उसके कान में लगातार दर्द हो रहा था। स्थानीय सेटेलाइट अस्पताल ले गए तो वहां से उदयपुर रेफर कर दिया। उदयपुर में जांच करवाने पर कान में गंभीर चोट लगना सामने आया है। इस पर पुलिस में केस दर्ज करवाकर प्रधानाध्यापक को जानकारी दी गई

प्रिंसिपल ने आरोपों से किया इनकार
इस मामले में प्रधानाध्यापक अशोक कुंवर राजपूत न बताया कि बच्चे क्लास में शोर मचा रहे थे, शिक्षक ने सिर्फ डांटकर चुप बैठने को कहा था। बच्चे के साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई। इसके बाद भी आठवें पीरियड तक बच्चा स्कूल में ही था। मुझे इस घटना से अवगत नहीं करवाया गया। परिजनों ने फोन कर बताया तो मैंने शिक्षक से पूछताछ की। उन्होंने भी मारपीट ने इनकार किया है। फिर भी हम मामले की पूरी जांच करवा रहे हैं।Screenshot_20220820-161258_Chrome.jpg

Sort:  

गुड