ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य बहिष्कार का दूसरा दिन भुगत रही आम जनता

in #udaipur2 years ago

ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य बहिष्कार का दूसरा दिन भुगत रही आम जनता

ग्राम विकास अधिकारियों के चल रहे आंदोलन का दूसरे दिन से आम जनता परेशान ग्राम विकास अधिकारियों के बहिष्कार के चलते नहीं बन पा रहे हैं जन्म मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र श्रमिक के पंजीकरण के तहत आवेदनों का सत्यापन नहीं होने से आमजन इस योजना के लाभ से वंचित प्रधानमंत्री आवासीय स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा लाभ आमजन उधार लेकर भुगतान को मजबूर राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों पर पड़ रहा है सीधा असर कई पंचायतों में पूर्ण पढ़े हुए कार्यों का भी बहिष्कार के चलते नहीं हो पा रहा है भुगतान आबादी भूमि पर पट्टा बनाना निर्माण स्वीकृत नामांतरण जैसे कार्य पंचायत बैठक नहीं होने से पूर्णताय बांधीत ग्रामसभा नहीं होने से आंगनवाड़ी रिक्त पदों पर चयन का अनुमोदन नहीं हो पा रहा है माह के प्रथम गुरुवार को होने वाली पंचायती राज जनसुनवाई भी मात्र औपचारिकता बनकर रह गई संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर कुम्हार ने बताया कि 17 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री कार्यालय से 1 अक्टूबर 2021 को प्रथम शासन सचिव से एवं 11 दिसंबर 2021 को पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा से लिखित समझौता किया गया था