एप्पल सिने वर्ड में युवा कलाकारों को मिलेगा बेहतर मुकाम

in #udaghatan2 years ago

IMG_20220623_174014.jpg

कौशांबी-प्रयागराज बॉर्डर के जीटी रोड रसूलाबाद कोइलहा में एप्पल सिने वर्ड स्टूडियो का आज उद्घाटन जननी फ़िल्म प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर/एक्टर राजेश शुक्ला ने फीता काटकर किया। राजेश शुक्ला ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जिले में स्टूडियो एवं फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस बनने से युवा कलाकारों को आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिलेगा।

IMG_20220623_174038.jpg

युवा कलाकार अपनी आवाज एवं एक्टिंग के माध्यम से रूपहले पर्दे पर जलवा बिखेरेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जननी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पांच भाई एवं मीठा जहर शार्ट फ़िल्म बन चुकी है। जल्दी ही दोनों फिल्मे रिलीज होकर कई प्लेटफार्म पर आने वाली है। जिसमे तमाम स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने अपना बेहतर अभिनय दिखाया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्टूडियो संचालक राज आतंकी ने बताया कि स्टूडियो बनाने का मकसद जिले की प्रतिभा को निखारकर रूपहले पर्दे पर लाना।
ताकि जिले के कलाकार भी भविष्य में बड़े-बडे कलाकरों के साथ काम करने का अवसर पा सकें। इस दौरान एक्टर मोनिका श्रीवास्तव, एक्टर राजू तिवारी, अभिसार मुस्कान, सिंगर खेमारी लाल यादव सहित तमाम कलाकार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।