ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन

in #uarja2 years ago

बागपत। हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में खेतों के ऊपर से होकर जा रही विद्युत लाइन के तार ढीले होने के कारण किसानों को जान जाने का डर सता रहा है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान न होने नाराज ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
Screenshot_20220426-164245_Gallery.jpg
हिम्मतपुर सूजती गांव में किसान निर्भय आदि के खेतो के ऊपर से होकर जा रही विद्युत लाइन के तार बेहद ढीले एवं जर्जर बने हुए है। जो जमीन से मात्र दस नो दस फीट ऊंचे ही है। ग्रामीणों के अनुसार पांच छह वर्षों से ये तार ढीले है लेकिन शिकायत के बावजूद भी इन तारों को नहीं खिंचवाया जा रहा है। जबकि ढीले तारों से हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है। शिकायत के बावजूद भी समस्या का समाधान न कराए जाने से नाराज ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा प्रदर्शन किया। इस मौके पर सतीश, यशवीर, मोहनलाल, धर्मपाल, दीपक, संतू, सूरज, रवि, तेजपाल, देशपाल आदि मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में एसडीओ बड़ौत प्रथम, रजत गुप्ता का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है फिर भी ढीले तारों को शीघ्र ही खिंचवाया जायेगा।