अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर महापुरुष के नाम पर रखा जाएगा :महामंडलेश्रर यतींद्रानंद गिरी

in #u2 years ago (edited)

IMG_20220804_214306.jpg

यूपी के सम्भल में दो दिवसीय चल रहे कल्कि महोत्सव में पहुंचे उत्तरा खंड से जूना अखाड़ा के महामंडलेश्रर ने मंच को संबोधित करते हुए कहा दुनिया में एक की धर्म होने की बात की और साथ अलीगढ़े मुस्लिम यूनिवर्सिटी में इस्लामिक स्टडीज डिपार्टमेंट के द्वारा सनातन धर्म की पढ़ाई कराए जाने के फैसले को लेकर महामण्डलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने एएमयू से मुस्लिम शब्द हटाने और पूरी यूनिवर्सिटी का ही नाम बदलकर नया नाम महापुरुष के नाम पर रखने की मांग की है।

महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि दुनिया में केवल एक ही धर्म है। और वो धर्म सनातन धर्म है। सनातन धर्म दुनिया का यथार्थ और सत्य धर्म है। और सनातन धर्म अब अपने स्वरूप को प्राप्त हो रहा है। पूरी दुनिया को अब सनातन धर्म की छत्रछाया में आना पडेगा। क्योंकि सनातन धर्म ही केवल सद्भाव,आत्मभाव और ब्रह्मभाव की बात करता है और पूरी दुनिया एक ही ईश्वर की संतान है। कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द भी हटना चाहिये। विश्वविद्यालय कोई भी हो उसमे धर्म,सम्प्रदाय और पंत नही होना चाहिए। विश्वविद्यालयों में केवल शिक्षा होनी चाहिए जिससे कि जिससे कि अच्छे और संस्कारी छात्र निकल सके। इसलिए हमारी मांग है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का भी नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाना चाहिए।