पुलिस की गिरफ्त में आए दो बाईक चोर

in #two15 days ago
  • पुलिस की गिरफ्त में आए दो बाईक चोर
  • चोरी की दो मोटर साईकिल जब्त, मंडला कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

1000216215.jpg

मंडला:- थाना कोतवाली पुलिस टीम को मोटरसाईकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है। दोनों चोरों से दो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है। 02 मोटर सायकल चोर 02 मोटर सायकल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। बताया गया कि विगत दिवस 29 अगस्त को थाना कोतवाली मंडला में प्रार्थी फैय्यास खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल यमाहा कंपनी क्रमांक एमपी 51 एमजी 3171 को लाल बहादूर शास्त्री वार्ड मडंला से किसी अज्ञात चोर द्वारा रात में चोरी करके ले गया।

प्राथी की शिकायत पर बाईक चोरी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज भारतीय न्याय संहिता का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। एसडीओ(पी) मंडला के निर्देशन एवं थाना प्रभारी मंडला के नेतृत्व में बाईक चोरी के आरोपियों को पकडऩे टीम गठित की गई। चोरी के प्रकरण में जांच के दौरान मोटर साईकिल चोरी के आरोपी की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई। मुखबिर की सूचना पर 30 अगस्त को आरोपी रोहित पिता स्व. सुरेंद्र ठाकुर 29 साल निवासी चर्राटोला थाना बिछिया व भावेश पिता स्व. रामसेवक झारिया निवासी ग्राम देवरा जिला डिंडोरी को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पास चोरी की यामाहा कंपनी की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 51 एमजी 3171 एवं थाना कोतवाली के दर्ज रिपोर्ट की चोरी गये एक अन्य टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल एमपी 51 एमडी 1231 जो अक्षरधाम कालोनी से चोरी की थी को जब्त किया गया।

मोटरसाईकिल चोरी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मडंला पेश किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक शफीक खान, उपनिरीक्षक सकरु सिंह धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक भूमेश्वर बामनकर, प्रधान आरक्षक पूरन इडपाचे, आरक्षक अमित गरयार, सुंदर भलावी, रामचंद्र, रमेश सिंगरौरे, मधुर, बृजेश का विशेष योगदान रहा।