एलन मस्क से क़ानूनी लड़ाई के बीच ट्विटर के लिए आई एक बुरी ख़बर

in #twitter2 years ago

7f549eea-19c4-4d6f-83ae-cb011497d548.jpg

साल की पहली तिमाही के आर्थिक नतीजे सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के लिए नुक़सान की ख़बर लेकर आए हैं. अप्रैल-जून की तिमाही में ट्विटर को 270 मिलियन डॉलर का नुक़सान हुआ है.

कंपनी ने इस नुकसान के लिए एलन मस्क के साथ अधिग्रहण को लेकर चल रही क़ानूनी लड़ाई और कमज़ोर डिजिटल एडवर्टाइज़िंग मार्केट को जिम्मेदार ठहराया है.

ट्विटर के ये आर्थिक परिणाम ऐसे समय में आए हैं जब कंपनी ने एलन मस्क के ख़िलाफ़ मुक़दमा दायर कर रखा है. अक्टूबर में इस मामले की सुनवाई शुरू होने वाली है.

दरअसल, एलन मस्क ट्विटर खरीदने की बात कहकर पीछे हट गए जिसके बाद से ये विवाद शुरू हुआ है.

ट्विटर और एलन मस्क के बीच करार की अनिश्चितता के कारण कंपनी के विज्ञापनदाताओं में चिंता का माहौल बन गया और कंपनी के भीतर भी अस्थिरता का माहौल रहा.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का विज्ञापन राजस्व महज दो फीसदी बढ़कर 1.08 अरब डॉलर हुआ है जबकि शेयर बाज़ार को 1.22 अरब डॉलर की उम्मीद थी. ट्विटर के शेयरों में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.