दुनिया में बढ़ा एक और बड़े युद्ध का खतरा, तुर्की ने पड़ोसी मुल्क ग्रीस को दी अंजाम भुगतने की धमकी

in #turkey2 years ago

Turkey threatens Greece: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विनाशकारी युद्द को 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन अभी तक उनकी जंग का कोई नतीजा नहीं निकला है. वहीं अब एक और बड़े युद्ध का खतरा पैदा हो गया. तुर्की (Turkey) ने अपने से आकार और सैन्य बल में छोटे पड़ोसी मुल्क ग्रीस (Greece) को अंजाम भुगतने की धमकी दे दी है. तुर्की का कहना है कि अगर उसके सब्र का पैमाना छलका तो किसी भी रात उसकी फौज ग्रीस में घुसने से नहीं हिचकेगी.

तुर्की ने ग्रीस को दी युद्ध की धमकी

खुद को इस्लामिक दुनिया का खलीफा कहलाने की चाहत रखने वाले तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेसेप तैयिप एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) इस वक्त विदेश यात्रा पर बोस्निया की राजधानी सराजेवो पहुंचे हुए हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि ग्रीस (Greece) ने अंतराष्ट्रीय समझौतों का उल्लंघन करते हुए विवादित द्वीपों पर फौज और हथियार तैनात कर दिए हैं. उसने वहां पर आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम और रडार भी लगाए हैं. ये रडार तुर्की के उड़ रहे लड़ाकू विमानों को लॉक करके मॉनिटरिंग करते हैं. यह स्थिति तुर्की को मंजूर नहीं है. 1306719-greece.jpg