जिला कलेक्टर पाली की मुहिम स्वच्छ व स्वस्थ विद्यालय के तहत राउमावि सेंदड़ा में किया पौधारोपण

in #tree2 years ago

पाली जिला कलेक्टर की मुहिम स्वच्छ विद्यालय -स्वस्थ विद्यालय के तहत राउमावि सेंदड़ा में किया गया पौधारोपण
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेंदड़ा में आज जिला कलेक्टर पाली नमित मेहता के द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार" स्वच्छ विद्यालय -स्वच्छ विद्यालय" हेतु जारी किए गए विविध गतिविधि कैलेंडर के अनुरूप विद्यार्थियों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा लगभग 50 पौधों का पौधा रोपण किया गया है।
प्रधानाचार्य भीकम चंद परिहार ने बताया कि अब तक विद्यालय में छोटे-बड़े 1100 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं।विद्यालय के हर एक बालक- बालिका व स्टाफ मेंबर को एक-एक पौधे की सुरक्षा व संवर्धन की जिम्मेदारी दी गई है जो इनकी पूरी पूरी देखभाल करते हैं।
विद्यालय में अशोक, विविध फुलवारी के गमले,200 गुलाब की गुलाब-बाड़ी, हारशृंगार, पपीते, नीम, कनेर, हेज आदि के पौधे तथा दो बड़े-बड़े लश ग्रीन गार्डन भी लगाए गए हैं जिस हेतु पूर्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य को राज्य स्तर पर स्वामी विवेकानंद मानद अलंकरण से सम्मानित किया जा चुका है।
विद्यालय के हरित पाठशाला प्रभारी चेतन चौधरी के अनुसार विद्यालय का कोई भी कोना बिना पौधे के नहीं रखने का हम सभी का लक्ष्य हैं जिस हेतु संपूर्ण विद्यालय परिवार का प्रयास लगातार जारी है।
इस मौके पर विद्यालय के श्री
ढगला राम,सुनील कुमार पलिया हरिराम शर्मा, मोहम्मद यूनुस, राजीव पूनिया ,अनिल महावर, वीरेंद्र सिंह भाटी अंजूबाला ,संघमित्रा अंजना शर्मा, आदि मौजूद रहे।IMG-20220730-WA0026.jpgIMG-20220730-WA0027.jpg

Sort:  

Good job