एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 अगस्त से पुनः प्रारम्भ

in #transport2 years ago

IMG_20220802_172536.jpgशालीमार-भुज-शालीमार के मध्य साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 06 अगस्त से पुनः प्रारम्भ

अनूपपुर। शालीमार-भुज-शालीमार के मध्य अनूपपुर कटनी होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पुनः 6 अगस्तु से प्रारम्भ हो रहीं है। गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस शालीमार से 06 अगस्त को चल कर 7 अगस्त् को अनूपपुर 8 अगस्तख को भुज पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस 9 अगस्त को भुज से प्रारंभ होकर 10 अगस्तल को अनूपपुर 11 अगस्ता को शालीमार पहुंचेगी। इस ट्रेन में 02 सामान्य, 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 02 एसी टू, 02 एसी थ्री (AC-III ) सहित कुल 18 कोच की सुविधा रहेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज साप्ताहिक एक्सप्रेस शालीमार से प्रत्येक शनिवार शाम 8.20 बजे रवाना होकर खड़कपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राऊरकेला, झारसुगुड़ा जंक्शन, रायगढ़ बजे, चांपा, बिलासपुर सुबह 07.05 पहुंचकर 07.20बजे छूटेगी, अनूपपुर 9.51 पहुंच 9.56 छूटेगी। शहडोल, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, बीना, उज्जेन, रतलाम, आंदद, अहमदाबाद तीसरे दिन सुबह 07.55 में पहुंचेगी, गाधीधाम 12.55/13.15 बजे तथा 14.45 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस भुज से प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 15.05 बजे रवाना होकर गाधीधाम, अहमदाबाद,आंदद, दूसरे दिन सुबह रतलाम, उज्जेन, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनूनपुर शाम 7 पहुंच कर 7.05 बजे छूट, बिलासपुर 21.35/21.50 बजे, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राऊरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर, संतरागाछी तथा तीसे दिन सुबह 09.30 बजे शालीमार पहुंचेगी।

Sort:  

belalkhan10 (46) · 15 seconds ago
Good news visit my profile to