रपटा में बह रहा पानी टूटा ग्रामीणों क्षेत्र का संपर्क

in #transport2 years ago

IMG_20220729_153247.jpgअनूपपुर। पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत राजेंद्रग्राम से करौंदी की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम अचलपुर के पास बहती लमती नाले पर हल्की सी बारिश के बाद अब बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। यहां बनाए गए रपटा का कद नहीं बढ़ाए जाने से रपटा पर फीट भर पानी बहने लगा है। पानी के तेज बहाव के कारण दोनों दिशाओं से ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं संभावना है कि अगर और बारिश हुई तो यहां और अधिक मोटा पानी का बहाव बन जाएगा। फिलहाल इस मार्ग से आवागमन करने वाले दर्जनों ग्राम पंचायतों का संपर्क टूट गया है। बताया जाता है कि इस प्रकार की समस्या बारिश के 4 महीने तक यहां के ग्रामीणों को आए दिन बनी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व सडक़ निर्माण के दौरान अधिकारियों ने यदि इस रपटा पुल की जगह ज्यादा ऊंचाई वाली पुल का निर्माण कर दिया होता तो आज बारिश के मौसम में ग्रामीणों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। दर्जनों ग्रामों का आवागमन होता है बाधित ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार ग्राम अचलपुर से मझगवां के बीच लमती नाले पर रपटा बनाया गया है। बारिश के दिनों में ऐसी स्थिति आए दिन बनी रहती है। जिसके कारण इस मार्ग से लगे ग्राम अचलपुर, जरही, करौंदी बरबसपुर, बसही, अमगवा, लपटी, दोनिया, ताली, मेढाखार, भरनी, पमरा, बिजौडी सहित अन्य कई गांव इससे प्रभावित होते हैं। वहीं पानी के रपटा पर बहाव होने पर ग्रामीणों का दूसरी छोर आवाजाही का संपर्क टूट जाता है। 15 किलोमीटर दूर घूम कर जाने की मजबूरी रपटा पुल पर बाढ़ की स्थिति होने पर ग्रामीण 15 किलोमीटर दूर घूम कर भेजरी होकर अपने घरों तक पहुंचते हैं। जिसमें समय ज्यादा लगने के साथ ही कई किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी तो आपातकालीन सेवाओं में होती है, क्योंकि ऐसे वाहन दूर घूमकर आवाजाही करने से आनाकानी करते हैं। जिसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों से इस पर संज्ञान लेते हुए बड़ा पुल निर्मित कराए जाने की मांग की गई है। --------------------------------------------

Sort:  

Good news Please visit my channel 😊❤️