साहिबाबाद में रोडरेज: कार सवार युवकों ने डिलीवरी बॉय पर किया लाठी-डंडों से हमला

in #transport12 days ago

साहिबाबाद के हिंडन स्टेशन से मोहननगर रोड पर रविवार रात 11 बजे एक गंभीर रोडरेज की घटना सामने आई, जिसमें कार सवार युवकों ने एक डिलीवरी बॉय पर लाठी-डंडों और सरिये से हमला कर दिया। इस हमले में डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

1000022833.jpg

घायल युवक साहिल, जो राजीव कॉलोनी का निवासी है, एक ऑनलाइन ग्रॉसरी स्टोर में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। साहिल ने बताया कि एक सितंबर की रात वह हर्ष कंपाउंड स्थित गोदाम से सामान लेकर डिलीवरी के लिए निकला था। जब वह हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से मोहननगर की तरफ बढ़ रहा था, तो अचानक सामने से तेज रफ्तार में एक कार आई, जिससे बचने के लिए उसे अपनी बाइक के ब्रेक लगाने पड़े। इसी दौरान कार से नशे में धुत एक युवक बाहर निकला और साहिल के साथ गाली-गलौज करने लगा।

हालांकि, साहिल के साथियों के मौके पर पहुंचने से वह युवक वहां से चला गया। लेकिन आधे घंटे बाद, जब साहिल डिलीवरी करके वापस लौट रहा था, तो रास्ते में दो गाड़ियों में बैठे सात-आठ युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। इसके बाद उन्होंने अचानक लाठी-डंडों और सरिये से साहिल पर हमला कर दिया। हमले के दौरान साहिल को सिर, चेहरे और कंधे पर गंभीर चोटें आईं। बेहोशी की हालत में हमलावर उसे मरा समझकर सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। राहगीरों की मदद से साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

साहिल के पिता ने साहिबाबाद पुलिस को लिखित शिकायत देकर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।