अध्यापन के गुर सीखे शिक्षकों ने एफएलएन के प्रशिक्षण में नैनपुर:- जिला मंडला

in #traininglast year

IMG_20230724_102402.jpg
नैनपुर:-कक्षा 3 पढ़ाने वाले शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 2 बैच में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 245 शिक्षकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। मिशन अंकुर के तहत एफएलएन बुनियादी साक्षरता एव संख्य ज्ञान जिसे प्रारंभिक वर्षो में कक्षा 1 व 2 मे लागू किया गया था। जिसे इस वर्ष कक्षा 3 तक बढ़ा दिया गया हैं। प्रशिक्षण के बारे में बीआरसी दिलीप शरणागत ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दी गणित अंग्रेज़ी पर्यावरण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमे सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिले से आये एपीसी मनीष दुबे ने भी प्रशिक्षार्थियों से प्रशिक्षण के संबंध में चर्चा की। प्रशिक्षण प्रभारी सन्तोष यादव ने भी प्रशिक्षण संचालित किया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती भी मनाकर इसका समापन किया।