माईक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

in #training10 months ago

1698543088622.jpg

मंडला:-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरी चुनाव प्रकिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में तैनात किए जा रहे माईक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि माईक्रो ऑब्जर्वर्स को निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है। माइक्रो ऑब्जर्वर किसी मतदान दलों की कार्यवाही में दखल दिये बगैर सुपरविजन का कार्य करेंगे और विधि और सम्यक रुप से हो रही मतदान प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर्स को मतदान की प्रक्रिया की जानकारी से पूरी तरह दक्ष होना आवश्यक है। ताकि वे आवश्यक पड़ने पर मार्गदर्शन और सहयोग भी कर सकेंगे। प्रशिक्षण मंे जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. टीपी मिश्रा एवं डॉ. एसके श्रीवास्तव ने माईक्रो ऑब्जर्वर्स को उनके दायित्व, कार्यविधियां तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया।

1698543094046.jpg

1698543091356.jpg