सड़क सुरक्षा अभियान के तहत वाहन चालकों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण ,

in #traffic2 years ago

4094ff_8266bba991db4ebfaa1f4a974ffeefea_mv2.webp

संत कबीर नगर । सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत वाहनों चालकों के नेत्र परीक्षण के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया । यह नेत्र परीक्षण शिविर जिला मुख्यालय के मेंहदावल बाईपास चौराहे पर लगया गया । नेत्र शिविर एआरटीओ आंजनेय सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव के देखरेख में आयोजित हुआ ।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आंजनेय सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । आम जन मानस को जागरुक करने साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का भी हिदायत दिया जा रहा है । इसी क्रम में जिला मुख्यालय के मेंहदावल बाईपास चौराहे पर वाहन चालकों हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डाक्टर केपी सिंह ने वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया । वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सतर्क रहने का उचित परामर्श दिया ।

4094ff_1bf5495c35074ecca6215956e78da84e_mv2.webp एआरटीओ आंजनेय सिंह ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन संबंधी नियमों जैसे सीट बेल्ट , हेलमेट पहनना , ओवरस्पीडिंग न करना , रेड लाइट जम्पिंग न करना , वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन तथा एयर फोन का प्रयोग नहीं करने , नशे की हालत में वाहन न चलाने के संबंध में जागरुक किया । इस अवसर पर उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया ।