*प्रकृति की खूबसूरती के लिए करें पौधरोपण, ग्राम पंचायत संतोङा खुर्द में हुआ पोधारोपण कार्यक्रम

in #tinwari2 years ago

*प्रकृति की खूबसूरती के लिए करें पौधरोपण, ग्राम पंचायत संतोङा खुर्द में हुआ पोधारोपण कार्यक्रम*


पंचायत समिति तिंवरी की ग्राम पंचायत संतोङा खुर्द में सरपंच ओमाराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अग्रवाल (आईआरएस)आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग जोधपुर आयुक्तालय , बबनीत तुली (आईआरएस)संयुक्त आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (अंकेक्षण) विभाग जोधपुर आयुक्तालय , यतिश मणि (आईआरएस)उपायुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर (अंकेक्षण) विभाग जोधपुर आयुक्तालय , धीरेन्द्र चौधरी अधीक्षक केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय , युद्धिष्टर सिंह भादु कर सहायक केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय तथा देवाराम भांबु, माँगीलाल भांबु,दुर्गाराम भांबु, भैराराम लेगा,दौलाराम लेगा,सुमाराम लेगा,केवल राम मेघवाल,मंगलाराम बेनीवाल,महेंद्र परिहार,भँवर जयपाल,पुरखाराम लेगा,सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा ग्रामीण जनो को अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया । इस दौरान श्री राजीव अग्रवाल ने पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पेडों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पेड लगाना व उनका संरक्षण करना जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के ग्रामीणो ने अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण कर ग्राम पंचायत को हरी भरी रखने का संकल्प लिया ।