मथानिया में शौर्य प्रशिक्षण शिविर का हो रहा है आयोजन

in #tinwari2 years ago

कार्यकर्ता को व्यक्तित्व का विकास कर देश सेवा का कार्य करना चाहिए  योगेन्द्र 

तिंवरी- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग मथानिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक योगेंद्र भाई साहब ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपना विकास कर देश की सेवा करनी चाहिए, समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम कर लोगों को जागृत करना व देश प्रेम के लिए  सेवा के लिए कार्यों में प्रेरित करना यही संगठन का मूल मंत्र है , कार्यकर्ताओं को समाज में सामाजिक समरसता का भाव पैदा होवें जिस प्रकार रूणेचा के बाबा रामदेव जी ने भगवान श्री रामचंद्र जी ने लोगो के बीज जा कर  सामाजिक समरसता का भाव जगाया , देश में चल रहे धर्मांतरण के विरुद्ध लोगों को जागृत करना है ,अपने उद्बोधन में योगेंद्र जी ने कहा जहां हिंदू घटा वहां देश बटा देश को तोड़ने के लिए कहीं शक्तिया लगी हुई हैं, उसी बीच में हम सबको लोगो को जागृत कर देश प्रेम, देश सेवा, सामाजिक 

कार्य आदि का भाव जगाना है, सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में आज राजस्थान क्षेत्र के सुरेश चंद्र जोधपुर प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर राम गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर के.आर. डऊकीया, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, प्रांत सह मंत्री महेंद्र राजपुरोहित, बजरंग दल प्रांत संयोजक आशीष पारीक जोधपुर विभाग मंत्री महेंद्र उपाध्याय ,प्रांत के सह कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, प्रांत के संगठन मंत्री ईश्वर लाल प्रचारक जिला संगठन मंत्री खरताराम चौधरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर विभाग ग्राम विकास प्रमुख  भंवरलाल सुथार जिला सहमंत्री ताराचंद सांखला जिला सहसंयोजक सुनील पारीक प्रखंड मंत्री लिखमाराम सांखला पस्थित थे