संस्कारवान व धर्म राष्ट्र हेतु समर्पित युवा तैयार करना ही बजरंग दल का लक्ष्य:- बागड़ा

in #tinwari2 years ago


तिंवरी-  विश्व हिंदू परिषद की युवा ब्रिगेड बजरंग दल का जोधपुर प्रान्त(23 जिलों) का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आज मथानिया बालिका आदर्श विद्या मंदिर में प्रारम्भ हुआ। 

उद्धाटन सत्र में विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री बजरंगलाल बागड़ा ने कहा कि बजरंग दल की स्थापना राममंदिर आंदोलन के दौरान 1984 में सन्तो के आशीर्वाद से जन्म भूमि के संघर्ष हेतु हुई । तब से लेकर अब तक बजरंग दल का कार्यकर्ता संत, मठ मन्दिर, गौ रक्षा, धर्मांतरण को रोकना,घर वापसी ,लव जिहाद को रोकने व धर्म राष्ट्र हेतु अपना सर्वस्व अर्पण हेतु तैयार रहता है व ऐसे कार्यकर्ताओ का निर्माण बजरंग दल के ऐसे पूरे देश मे चलने वाले 7 दिन के प्रशिक्षण वर्गों में होता है। 

जिला सह मंत्री ताराचंद सांखला ने बताया कि 7 दिन तक चलने वाले उस केम्प में शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु  व राइफल चलाना, तलवार,दण्ड ,नियुद्ध वगेरह की ट्रेनिंग विभिन्न शिक्षक यहां प्रान्त से आये कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे।

 आज के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रान्त सङ्गठन मंत्री ईश्वर लाल,प्रान्त सहमंत्री महेंद्र सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री लक्ष्मण रामावत, जिला उपाध्यक्ष पृथ्वीसिंह इंदा, मुख्य अतिथि चाँदरत्न डागा, कार्यक्रम अध्यक्ष कन्हैयालाल राठी, जिला संयोजक दिनेश परिहार,सह संयोजक सुनील पारीक,खरताराम ,प्रखण्ड मंत्री लिखमाराम सांखला,समाजसेवी मदनलाल देवड़ा, भारत विकास परिषद के भंवर भारती आदि उपस्थित रहे।