नशा मुक्ति जागरुकता रैली, गांधी जयंती पर नशे की लत से दूर रहने कलेक्टर ने बच्चों को दिलाई शपथ

in #tikamghar2 years ago

नशा मुक्ति जागरुकता रैली, गांधी जयंती पर नशे की लत से दूर रहने कलेक्टर ने बच्चों को दिलाई शपथ IMG-20221002-WA0016.jpg

गांधी जयंती के मौके पर नशा मुक्ति अभियान के रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इस मौके पर अधिकारी और बच्चे नजरबाग परिसर में एकत्रित हुए । कार्यक्रम में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने बच्चों को संबोधित किया ।

सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक आरके पस्तोर ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग की ओर से रविवार को महात्मा गांधी जयंती पर नशा मुक्ति जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने रैली में शामिल होने वाले सभी छात्र - छात्राओं को नशा न करने और अपने परिवार जनों को किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ दिलाई ।

इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना , पूर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी , सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा एवं एसडीएम सीपी पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया । रैली में नशा के दुष्प्रभाव बताते हुए बच्चों ने नारेबाजी की । जागरूकता रैली नजरबाग से सिंधी धर्मशाला होते हुए कटरा बाजार , बैंक चौराहा ,गांधी चौराहा होते हुए नजरबाग में समापन हुआ ।

रैली में दिव्यांगजन , जनप्रतिनिधि , अधिकारी , कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र छात्राएं शामिल रहे । कार्यक्रम में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी मंजू कुशवाह ,मुकेश अहिरवार, वी.एस शाक्य, प्रियंका देवी ,प्रकाश नायक , गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव , महेंद्र उपाध्याय सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।b0fc1a8c1c794595b9d106d6e8add127.jpg