सीटी स्कैन मशीन प्रारंभ होने से मरीजों को मिलेगी जिला अस्पताल में इलाज कराने में सुविधा

in #tikamgarh2 years ago

IMG-20220530-WA0053.jpg
सीटी स्कैन मशीन का विधायक राकेश गिरि एवं कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने किया शुभारंभ

टीकमगढ़। सोमवार के दिन जिला अस्पताल में विधायक राकेश गिरी ने भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना एवं जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के साथ सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के प्रारंभ होने से मरीजों को इलाज कराने में सुविधा होगी एवं मरीजों को टीकमगढ़ जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शुभारंभ अवसर पर विधायक राकेश गिरी ने कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना के साथ फीता काटकर सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया। इस दौरान सीटी स्कैन मशीन के ऑपरेटर ने विधायक राकेश गिरी का फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
वही विधायक राकेश गिरी ने दीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सिटी स्कैन मशीन का भी जायजा लिया। इस दौरान विधायक राकेश गिरी ने बताया कि सिटी स्कैन मशीन का फीता काटकर आज शुभारंभ कर दिया गया है। अब मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा एवं जिला अस्पताल में ही सिटी स्कैन मशीन की सुविधा मिलेगी। जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्था भी बेहतर होगी। वहीं उन्होंने बताया कि दीनदयाल आयुष्मान एवं बीपीएल कार्ड धारी मरीजों के लिए निशुल्क एवं जिला अस्पताल रिफर्ड मरीजों के लिए 725 रुपए एवं गैर सरकारी मरीजों के लिए न्यूनतम दरों पर जांच सुविधा कराई जाएगी। वहीं विधायक राकेश गिरी ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का धन्यवाद ज्ञापन किया है। इस मौके पर एसडीएम सी पी पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, आनंद सोनी, अंशुल व्यास, सीएमएचओ अमित शुक्ला, सिविल सर्जन सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहा।

Sort:  

जनता के टैक्स का पैसा वाहवाही विधायक की 600 एक रिपोर्ट के लगेंगे वो अलग।