प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुड़ेरा पर ऑनलाईन ओपीडी सुविधा प्रारंभ

in #tikamgarh2 years ago

FB_IMG_1655446194231.jpg
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं सीएमएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुड़ेरा पर ऑनलाईन ओपीडी प्रारंभ की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुड़ेरा जिले की पहली पीएचसी है, जहां ऑनलाईन आईपीडी एवं ओपीडी पर्चे बनाये जायेंगे। ऑनलाईन ओपीडी का शुभारंभ खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव डॉ शांतनु दीक्षित एवं डॉ रविप्रकाश पुरोहित चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बुडे़रा के द्वारा किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव में दी जा रही सुविधाओं के तहत प्रसूता महिलाओं के पीएनसी वॉर्ड में गायनिक बेड विथ बेवी ट्राली लगाए गए है, जिसमें प्रसूता महिलाऐं को अपने नवजात शिशुओं को झूले जैसी ट्रॉली में लिटाने की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार खण्ड चिकित्सा अधिकारी बडागांव डॉ शांतनु दीक्षित ने संस्था बड़ागांव पर संचालित लैब पर प्रारंभ की गई। नवीन सुविधाओं एंव लैब के उन्नत होने की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ पर होने वाली कुछ जांचे अब संस्था बड़ागांव लैब पर ही निःशुल्क उपलब्ध हैं। संस्था पर आने वाले मरीजों एंव ग्रामीणजनों ने विभाग एवं संस्था के द्वारा हितग्राहियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रसन्नता प्रकट की।