ओटीसी से चालान जमा करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण संपन्न

in #tikamgarh2 years ago

Screenshot_20220610-114533.jpg
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की उपस्थित में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ओटीसी से चालान जमा करने की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया, बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, जतारा श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अभिजीत सिंह, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल ने बताया कि जमाकर्ता के चालान की राशि रियल टाईम कोषालय में जमा करने हेतु मैनुअल चालान को एक जून 2022 से संपूर्ण बंद करते हुये ओटीसी चालान ही स्वीकार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ओटीसी चालान बनाने के लिये एमपी ट्रेजरी पर जाकर सायबर ट्रेजरी का चयन करें। उसके बाद अन रजिस्टर्ड यूजर का चयन करें। विभाग का चयन करें। हेड ऑफ एकाउंट परपज एवं एमाउंट की जानकारी संबंधित कर्यालय से प्राप्त करें। जिस बैंक में जाकर चालान जमा करना है उसका चयन करें। ओटीसी विकल्प का चयन करें। ओटीसी चालान प्रिंट करें। संबंधित बैंक शाखा के काउंटर पर चालान जमा कर रसीद प्राप्त करें।
एमपी ट्रेजरी पर जायें एवं चालान सर्च के विकल्प का चयन कर यूआरएन से चालान की प्रति प्रिंट की जा सकती है। अधिकारी जानकारी के लिए एमपी ट्रेजरी पर जाएं, या जिला कोषालय, बैंक ब्रांच से संपर्क किया जा सकता है अथवा आईएफएमएआईएस हेल्पडेस्क नंबर 18004198244 से संपर्क किया जा सकता है।

Sort:  

प्रोफाइल पर फोटो लगाये भाई

Nice