प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्य की प्रगति एवं जिले में कानून व्यवस्था की संवीक्षा की

in #tikamgarh2 years ago

Screenshot_20220610-114718.jpg
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिए टीकमगढ़ जिले में नियुक्त प्रेक्षक श्री शिवकुमार मिश्रा द्वारा आज कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं एसपी श्री प्रशांत खरे के साथ जिले की कानून व्यवस्था की सघन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में तीनों चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मतदान के दिन जिले के पुलिस वितरण को अंतिम रूप से निर्धारण कार्य की जानकारी दी गई।
एसपी श्री खरे ने बताया कि जिले में आज दिनांक तक 1637 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/16 में कार्यवाही हुई तथा 183 प्रकरणों में 291 व्यक्तियों को बोण्ड ओवर किया है। धारा 151 के 42 प्रकरणों में 46 व्यक्ति संबंधित है, जिसमें 41 को बोण्ड ओवर किया। प्रेक्षक ने इन सभी कार्य में गति देने का सुझाव दिया। इस दौरान बताया गया कि अब तक जिला बदर में 3 प्रकरण प्रस्तुत है। कुल जिले में 2755 लाइसेंस है, उनके पास 2942 शस्त्र है। इसमें 2831 जमा हो चुके।