नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित

in #tikamgarh2 years ago

FB_IMG_1654198267988.jpg
जिले में दो चरणों में होंगे नगरीय चुनाव
जिले की समस्त नगरीय निकायों में 197 मतदान केन्द्रों पर कुल 143488 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जायेगा
नगरीय निकाय निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित
टीकमगढ़, 02 जून 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी तथा एसपी श्री प्रशांत खरे की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों आम निर्वाचन 2022 के लिये निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम के संबंध में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों आम निर्वाचन 2022 राज्य संस्थाओं के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की विस्तार से जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि जिले में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निगरीय निकायों के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही शहरी क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने कहा कि निकायों में शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति विरूपण, अवैध शराब जब्ती पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां की जायेंगी। इसके साथ ही जिले में संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील मतदान-केन्द्रों की पहचान कर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं। निर्वाचन क्षेत्र में रैली, जुलूस, सभा आदि का आयोजन सक्षम प्राधिकारी की पूर्व अनुमति से ही किया जायेगा। मतदान दलों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन संबंधी सभी संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व मंे मीडिया प्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया।
पत्रकार वार्ता में एसपी श्री खरे ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के संबंध में वार्डाें में भ्रमण उपरांत सूचनाओं को एकत्रित कर उन पर कार्यवाही की जायेगी। संवेदनशील पोलिंग वूथ को अधिकतम पुलिस बल लगाकर निस्पक्ष चुनाव करायेंगे। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आचार संहिता का पूरा पालन होगा एवं शांति व्यवस्था बनायी जायेगी। कोई भी गड़बड़ी होगी तो उसके सख्ती से रोका जायेगा एवं कठोर कार्यवाही की जायेगी।
सर्वप्रथम पत्रकार वार्ता में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगरीय निकायों आम निर्वाचन 2022 के लिये नर्वाचन का कार्यक्रम दिनांक एक जून 2022 को घोषित कर दिया गया है। नगरीय निकायों का निर्वाचन 2 चरणों में सम्पन्न होगा और मतदान में ईव्हीएम का उपयोग किया जावेगा। जिला टीकमगढ़ अंतर्गत एक नगर पालिका एवं 7 नगर परिषदो का आम निर्वाचन किया जाना है। नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए केवल पार्षद पद के लिये का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से सम्पन्न होगा। अध्यक्ष का निर्वाचन निर्वाचित पार्षदों के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किया जायेगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि जिला टीकमगढ़ के दो नगर परिषद बल्देवगढ़ एवं खरगापुर में प्रथम चरण में तथा शेष 6 नगरीय निकायों नगर पालिका टीकमगढ़ नगर परिषद कारी, बड़ागाव धसान, जतारा, लिधौरा, पलेरा में द्वितीय चरण में मतदान सम्पन्न होगा। निर्वाचन कार्यक्रम निम्नानुसार है प्रथम चरण में नगर परिषद बल्देवगढ़ एवं नगर परिषद खरगापुर तथा द्वितीय चरण में नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, नगर परिषद बड़ागांव, नगर परिषद जतारा, नगर परिषद लिधौरा एवं नगर परिषद पलेरा के लिये निर्वाचन की सूचना एवं आरक्षण का प्रकाशन नामनिर्देशन प्राप्त करना 11 जून से प्रातः 10ः30 बजे, नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 18 जून अपराह्न 3 बजे तक, नामनिर्देशन की संबीक्षा 20 जून प्रातः 10ः30 बजे से, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 जून अपराह्न 3 बजे तक तथा प्रतीक आवंटन की कार्यवाही नाम वापिसी के तुरंत बाद निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के लिये 6 जुलाई तथा 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपराहन 5 बजे तक मतदान तथा 17 एवं 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. अभिजीत सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम घोषित करते ही जिले के समस्त नगरीय निकायों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। सभी राजनैतिक दलों आम नागरिकों को इसका पालन करना अनिवार्य है। आदर्श आचरण संहिता के उल्लघन करते हुये पाये जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। नगरीय क्षेत्रों में समस्त शस्त्र लाइसेंस निलम्बित कर दिये गये है, शस्त्र नजदीकी थानों में जमा करने के आदेश दिये गये है। शासकीय, सार्वजनिक सम्पत्ति पर प्रचार प्रसार पोस्टर बैनर आदि लगाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। निजी सम्पत्ति पर प्रचार प्रसार पोस्टर फ्लैक्स आदि लगाने के लिये भू-स्वामी की अनुमति आवश्यक है। कोलाहल अधिनियम के तहत रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है।
डॉ. सिंह ने बताया कि पार्षद पद के लिये अभ्यर्थी व्यय लेखा का संधारण करेंगे। दैनिक जानकारी एकत्र करने के लिये जिला स्तर पर व्यय लेखा प्रभारी श्री राजेन्द्र प्रसाद पस्तौर के नेतृत्व में टीम बनाई गई है प्रत्येक नगरीय निकाय पर एक-एक लेखा संधारण दल गठित किया गया है। जिले में नगर पालिका टीकमगढ़ के अंतर्गत 27 बार्ड एवं सभी नगर परिषद कारी, बड़ागाव धंसान, जतारा, लिधौरा, पलेरा बल्देवगढ़, खरगापुर में 15-15 बार्ड है। इस प्रकार कुल 132 वार्ड पार्षद के लिये निर्वाचन सम्पन्न होगा। जिले की समस्त नगरीय निकायों में कुल 197 मतदान केन्द्रों पर कुल 143488 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर पालिका टीकमगढ़ में 27 वार्ड, 81 मतदान केन्द्र, 32 संवेदनशील तथा 68551 मतदाता हैं। नगर परिषद कारी में 15 वार्ड, 15 मतदान केन्द्र, 10 संवेदनशील, 8361 मतदाता हैं। नगर परिषद बड़ागावं धसान में 15 वार्ड, 15 मतदान केन्द्र, 6 संवेदनशील तथा 7262 मतदाता हैं। नगर परिषद बल्देवगढ़ में 15 वार्ड, 15 मतदान केन्द्र, 5 संवेदनशील, 7759 मतदाता हैं। नगर परिषद खरगापुर में 15 वार्ड, 19 मतदान केन्द्र, 6 संवेदनशील, 12708 मतदाता हैं। नगर परिषद जतारा में 15 वार्ड, 20 मतदान केन्द्र, 14 संवेदनशील, 14797 मतदाता हैं। नगर परिषद लिधोरा मंे 15 वार्ड, 15 मतदान केन्द्र, 4 संवेदनशील, 10480 मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर परिषद पलेरा में 15 वार्ड, 17 मतदान केन्द्र, 4 संवेदनशील, 13570 मतदाता हैं।
नाम निर्देशन की जानकारी नगर पालिका टीकमगढ़ के लिये कलेक्टर महोदय एवं जतारा, बल्देवगढ़, के लिये अनुविभागीय अधिकारी जतारा एवं बल्देवगढ़ तथा शेष नगरीय निकायों के लिये संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है, जो अपने निकाय के मुख्यालय पर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेगें। नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी अपना एक फोटो भी प्रस्तुत करेगे ईव्हीएम पर लगाये जाने वाले मतपत्र पर अभ्यर्थी का फोटो प्रिंट किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका टीकमगढ़ के नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिये रिटर्निंग आफिसर टीकमगड श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग आफिसर अपर कलेक्टर राजस्व टीकमगढ़, श्री आर.एम. यादव ई.ई.डब्लू.आर.डी. टीकमगढ़ संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन टीकमगढ़ में नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में नगर पालिका एवं नगर परिषद में अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित पार्षदो के द्वारा किया जाना है। अध्यक्ष के आरक्षण की स्थिति निम्नानुसार है नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ अनारक्षित मुक्त, नगर परिषद कारी अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त, परिषद बड़ागाबं धसान अनुसूचित जाति महिला, नगर परिषद बल्देवगढ़ अनारक्षित महिला, नगर परिषद खरगापुर अनुसूचित जाति महिला, नगर परिषद जतारा अनारक्षित मुक्त, नगर परिषद लिधौरा अनुसूचित जाति महिला तथा नगर परिषद पलेरा में अनुसूचित जाति महिला आरक्षण किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार पार्षद पद के लिये ईव्हीएम से मतदान निर्धारित तिथियों को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। नगरीय निकायों के लिये मतों की गणना उनके निकाय मुख्यालय पर ही दिनांक 17 जुलाई एवं 18 जुलाई 2022 को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अभय सिंह ओहरिया सहित संबंधित अधिकारी तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।