आम निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कराया जा रहा है कोविड-19 टीकाकरण

in #tikamgarh2 years ago

FB_IMG_1655222213533.jpg
शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022-23 में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार आज एसडीएम कार्यालय बल्देवगढ़ में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें छुटे हुए शासकीय कर्मचारियों एवं नागरिकों को कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाया गया। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु निर्वाचन संबंधी प्रत्येक प्रशिक्षण के दौरान विशेष सत्र आयोजित कर छूटे हुये अधिकारियों/कर्मचारियों का कोविड-19 टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार चुनाव में संलग्न जिले के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर्स की श्रेणी अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण (प्रथम/द्वितीय एवं प्रिकॉशन) अनिवार्य रूप से कराया जाना है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु चुनाव प्रशिक्षण के दौरान विशेष आयोजित कर उनका कोविड-19 टीकाकरण कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं।

#JansamparkMP