नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से जंगली तेंदुआ मृत

in #tiger2 years ago

IMG-20220828-WA0043-1024x768.webp

वन परिक्षेत्र धूमा अंतर्गत ग्राम बंजारी हर्बल गार्डन के समीप सिवनी एवं जबलपुर जिला की सीमा से लगे हुए वन क्षेत्र नेशनल हाईवे क्रमांक 34 पर आज सुबह एक तेंदुआ मृत अवस्था पर देख कर तुरंत कर्मचारियों द्वारा जिसकी सूचना वन परिक्षेत्र के बरिष्ठ अधिकारीयो को दी गई जहाँ किसी अग्यात बाहन की टक्कर से लगभग डेढ़ वर्षीय मादा सावक अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत तेंदु की खबर लगते ही वन विभाग धूमा की टीम मोके पर पुहुची जहाँ वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में विभागीय पंचनामा तैयार किया गया बही तेंदुआ के सावक का शव परीक्षण उपरांत उसे जलाया गया
यू तो राज्य एवं केंद सरकार वन प्राणी संरक्षण को लेकर काफी हद तक सक्रीय भूमिका निभा रही है बही वन्य जीवों को संख्या में बृद्धि को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले समय अफ्रीका से वन्य जीवों की कुछ प्रजातियों को भारत मे लाया गया था जिनका मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती वन्य प्राणियों की प्रजातियों का संरक्षण किया जाना है