गालीबाज सहायक अध्यापक सस्पेंड, दर्ज हुई एफआईआर

in #tichar2 years ago

सीतापुर। जिले के संदना थाना क्षेत्र के ब्लाक गोंदलामऊ में गालीबाज सहायक अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। गालीबाज अध्यापक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए डीएम के निर्देश पर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना संदना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग की महिला कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

बताते चलें कि बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ब्लाक गोंदलामऊ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करनपुर में प्रधानाध्यापिका आरती देवी को वहां के सहायक अध्यापक सचिन यादव गालियों से नवाज रहे थे। उस वीडियो में सहायक अध्यापक कह रहा था कि तुमने मेरी एक माह की गैर हाजिरी कैसे चढ़ा दी। इस पर प्रधानाध्यापिका आरती देवी सहज भाव से कह रही थी कि मैने नहीं बल्कि कल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की गई थी तब आपने कुछ नहीं कहा आज आपको क्या हो गया है और आप गालियां दे रहे है। इस पर लगातार उस सहायक अध्यापक द्वारा मां-बहन की गालियां ही दी जा रही थी। यही नहीं दूसरे वीडियो में उसने सभी को मार डालने की भी बात कही है। यह वीडियो वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया। इस पर बीएसए अजीत कुमार ने तत्काल उस अध्यापक को निलंबित कर दिया। वहीं जब कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षा विभाग सवालों के घेरे में आ गया। जिस पर आज डीएम के निर्देश पर उक्त अध्यापक के खिलाफ थाना संदना में धारा 294, 323, 504, 506, 353 तथा एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हो गया। वहीं इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग की महिला कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त AD98F020-376E-4933-A4A3-1FDB994AFFD9.jpeg