शातिर चोर पुलिस के गिरफ्त में, नगदी जप्त नैनपुर

in #thief4 months ago

नैनपुर:- नगर में लगातर हो रही चोरिया पुलिस के लिए सिर दर्द बन रही थी नवागत थाना निरीक्षक अनदेव मुजाल्दा ने इस कड़ी को सुलझाने के लिए दिन रात एक कर रहे थे कि सुराग लगे और अपराधी को धरपकड़ करें। बिगत 8 मई को नगर के व्यवसायी चंद्रेश कटियार ने रिपोर्ट लिखाई की उसकी वार्ड नं. 15 की गोदाम से अज्ञात चारे नगद राशि 1.59 हजार रूपया ओर दो नग मोबाईल दरवाजा तोड़ कर ले गए। वही निवारी डिलीवरी दुकान से भी चोरी की वारदात में चारों ने नगर राषि पार कर दी थी। इस शिलशिले में जिले के पुलिस कप्तान रजत सखलेचा से नैनपुर थाना प्रभारी द्वारा मार्ग दर्शन लेकर उक्त अज्ञात चोरों के लिए जाल फैलाया और हर तरफपैनी नजर रखी तभी मुखबिर की सुचना पर जानकारी आई कि कुछ युवा नैनपुर से बाहर भागने की नियत से नैनपुर स्टेशन के पास खड़े हे और उनकी स्थ्ति संदिग्ध हे तत्काल मुजाल्दा अपनी पुलिस टीम लेकर उन अपराधियों को धर दबोचा ओर नैनपुर पुलिस थाने लेकर आए जब उनसे सभी जानकारी एकत्र की तो ये 19 बीस बरस के युवा शातिर चोर निकले इनकी तलाशी पर इनके पास से कुल नगद राशि 95840 रूपये और 83760 रूपये का समान जप्त किया गया। ऐसे कुल मशरूका 179600 रूपये जप्त हुआ अपराधी परम मरकाम पिता धनसिंह उम्र 19 वर्ष गणेश मरकाम पिता मुनीम लाल मरकाम 21 वर्ष एवं तहसरा आरोपी ललित ठाकुर पिता स्व रामसिंह ठाकुर को पुलिस ने अभीरक्षा में लेकर पताशाजी कर न्यायालय में पेश किया। लगातार नशा ओर बढ़े खर्चा को पूरा करने के लिए ये युवा चोरी कर अपनी इच्छा पूरी कर रहे है बिना पढ़े लिखे बेराजगारी का दंश और कामचारे प्रव्ती के कारण इतनी कम उर्म में चोरी कर अपना शोक पुरा करना इनका जरिया बनते जा रहा है। नैनपुर थाना की पूरी टीम बधाई की पात्र हे जिसने इतने कम समय में ऐसे अपराधियों को धरपकड़ा अगर ये ट्रेन से भाग जाते फिर पुलिस का काम जरा मुश्किल हो जाता।

IMG_20240514_124257.jpg