निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

in #themarkheda2 years ago

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत थाना ढीमरखेड़ा में शनिवार 27 अगस्त को निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

       पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज कुमार केडिया के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी जी के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार दिनांक 27 अगस्त को थाना ढीमरखेड़ा में  निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अरविंद जैन के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

          उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा मध्यप्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर दिनांक 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन (भा. पु. से.)  के निर्देशन में थाना ढीमरखेड़ा  में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूल और कॉलेज के  छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाकर निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं ड्राइंग  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साथ ही ट्रक,  बस,  स्कूली बस एवं कमर्शियल वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी दी गई है। ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा हाल ही में मोटरसाइकिल चालकों द्वारा हेलमेट लगाए जाने को लेकर विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। 

      सड़क सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को सुबह 11:00 बजे 5:00 बजे तक थाना ढीमरखेड़ा में  निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें विशेष तौर पर ट्रक एवं बस के चालकों परिचालकों, कमर्शियल वाहनों के चालकों, स्कूली बसों के चालकों एवं अन्य आम जनों के नेत्र परीक्षण की व्यवस्था की गई है। नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन  सुप्रसिद्ध सेवानिवृत्त शासकीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस. पी.  तिवारी जी जबलपुर,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ बी. के.  प्रसाद,  मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अजय सोनी, डॉ जितेंद्र बंसल मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ढीमरखेड़ा  श्री प्रकाश हल्दकार( आप्थाल्मिक असिस्टेंट ), श्री सोनेलाल चक्रवर्ती के सहयोग से किया जा रहा है।
          थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा निरीक्षक अरविंद जैन द्वारा सभी बस संचालकों, ट्रक  ट्रांसपोर्टरों, स्कूल बस संचालकों से अनुरोध किया है कि वह अपने वाहनों के चालकों के निशुल्क नेत्र परीक्षण हेतु थाना ढीमरखेड़ा में आयोजित होने वाले नेत्र परीक्षण शिविर में भेजें । जिससे अधिक से अधिक वाहन चालक इसका लाभ ले सकें।