दिन भर कोहरे की आगोश में रहा जिला

in #the8 months ago

003.jpg

  • दिन भर कोहरे की आगोश में रहा जिला
  • छाई रही धुंध और बादल

मंडला. विगत एक माह से मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आ रहे है। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह भी मौसम का मिजाज एकदम से बदला नजर आया। लोग सुबह जब सोकर उठे तो शहर कोहरे की आगोश में डूबा हुआ था। सुबह 8.30 बजे तक घना कोहरा छाया रहा। करीब 200 मीटर तक दिखाई दे रहा था, लेकिन इसके बाद घने कोहरे के कारण धुंध के अलावा कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। मोटरसाईकिल और चौपहिया वाहन चालकों को अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलना पड़ा। घने कोहरे के कारण लोगों को आसपास का कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। जिले भर में दिन भर कोहरे की धुंध छाई रही। इसके साथ आसमान में बादल भी बने रहे। बारिश आशंक भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई थी, लेकिन देर शाम तक कोहरे की धुंध और बादल ही रहे।
Kohra (1).jpg

जानकारी अनुसार पिछले एक माह से अधिकतम व न्यूनतम के तापमान में उठा पटक देखी जा रही है। अचानक तापमान बढऩे से ठंड के तेवर कुछ कम हो गए थे, वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 से 13 डिग्री के आसपास स्थिर हो गया है। जिसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम ही था। मंडला में शुक्रवार को दिन भर कोहरे की धुंध छाई रही। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही न्यूनतम तापमन काम होगा। जिसके बाद शीत लहर और ठंड का असर बढ़ जाएगा। लगता है कि इस बार संक्राति के दौरान ही हाड़ कपां देने वाली ठंड पड़ेगी।

Kohra (2).jpg

बता दे कि मौसम का रुख लगातार बदल रहा है और ठंड अपना असर मौसम साफ होने ही दिखाना शुरू कर देगी। जिले में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। विगत चार दिन से न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच ऊपर नीचे हो रहा है। वहीं अधिकत्तम तापमान भी 26 से 29 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ होते ही ठंड अपने तेवर दिखाना फिर शुरू कर देगी।

Sort:  

Please try to use relevant tags for the news. Tags are used for define the category of news and for example with this news tags needed to be used as #mandla #weather district or State names can be included. Try to use global tags like politics, travel, food, international, sports, business etc.
Share news on your social media or other places so please can reach to your content otherwise posting a news which no one is reading is useless and may not benifit to you or this platform. Please correct other people also if someone using wrong/irrelevant headings/hastags, posting short/uncomplicated news.
Always try to leave a comment about news when upvoing on others news. Help us to improve this platform by teaching others what you have learned already.
Thank you.