पानी और अधिक होने पर किसी भी समय खोले जा सकते हैं जलद्वार

in #thanwar2 years ago

थांवर जलाशय के ऊपरी तथा निचली सतह पर रहने वाले ग्रामीणजन रहें सतर्कhqdefault.jpg
कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि वर्ष 2022-23 में थांवर बांध का जल स्तर 481.10 मी. तक 100 प्रतिशत भरा ना है। जलाशय का जल भराव 30 जुलाई में 78 प्रतिशत 10 अगस्त तक 83 प्रतिशत, 30 अगस्त तक 91 प्रतिशत, 15 सितम्बर तक 97 प्रतिशत तथा 30 सितम्बर तक 100 प्रतिशत रखना निर्धारित किया गया है। 30 जुलाई 2022 को जलाशय का जलस्तर 479.54 मी. 77 प्रतिशत है। यदि जलाशय में पानी का आवक अधिक होने के कारण जल भराव दर्शित अवधि पूर्व अधिक होता है तो वर्षाकाल में अतिरिक्त पानी को निकालने के लिए जलद्वारा किसी भी समय खोले जा सकते हैं। ऐसी स्थिति में नदी का जल स्तर भी अचानक बढ़ सकता है। अतः थांवर जलाशय के ऊपरी तथा निचले सतह पर रहने वाले मण्डला जिले के ग्राम बीजेगांव, पोटिया, बिनौरी, पिण्डरई, चरी ग्राम टिकरिया, केवलारी, सुक्कम, चरगांव, बरबसपुर, कुरला छींदा, झुलपुर, खमरिया, कछारी, देवरी, पिण्डरई, पड़रिया, डोभी, कन्हरगांव, खिरसारू, भरवेली, धर्राची, नैनपुर और सिवनी जिले के किमाची, ग्वारी, छींदा सर्रई, तिंदुआ के समस्त ग्रामवासियों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी अस्थाई एवं चल सम्पत्ति को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें, ताकि किसी प्रकार की जन - धन की हानि से बचा जा सके।