देवी काली पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी ममता बनर्जी के लिए बनी मुश्किल, FIR दर्ज

in #tgnews2 years ago

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा मंगलवार को एक विवाद में फँस गईं.

महुआ मोइत्रा ने कहा था कि मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी काली की कल्पना करने का उन्हें पूरा अधिकार है.

महुआ मोइत्रा ने कहा था कि हर व्यक्ति को अपने देवता और देवी की पूजा अपनी तरह से करने का अधिकार है.

देवी काली पर कथित विवादित बयान को लेकर भोपाल में उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके ख़िलाफ़ आईपीसी के धारा 295A के तहत केस दर्ज किया गया है.
बीजेपी ने महुआ मोइत्रा के बयान पर आपत्ति जताते हुए पूछा कि क्या यह बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की भी यही राय है?

बीजेपी ने कहा कि यह हिन्दू देवी और देवताओं का अपमान है. तृणमूल कांग्रेस ने इस विवाद में ख़ुद को अपनी सांसद की टिप्पणी से अलग कर लिया है और महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा की है.

पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मंगलवार को कहा था कि यह व्यक्ति का अधिकार है कि वह अपने आराध्य को किस रूप में देखता है.

महुआ ने कहा था, ''मिसाल के तौर पर आप भूटान और सिक्किम में जाते हैं तो वे पूजा में अपने आराध्य को व्हिस्की देते हैं. लेकिन अगर उत्तर प्रदेश में जाएंगे और प्रसाद के रूप में व्हिस्की देने की बात करेंगे हैं तो लोग इसे ईशनिंदा के रूप में लेंगे.'' महुआ मोइत्रा ने कहा कि लोगों को यह अधिकार है कि अपने आराध्य की कल्पना अपने हिसाब से कर सकें