भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर क्या बोले इस्लामिक देश? ईरान की बधाई चर्चा में

in #tgnews2 years ago

भारत आज अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. कई इस्लामिक देशों से भारत को बधाई संदेश भेजे गए हैं जिनमें सऊदी अरब, यूएई, ईरान, कतर से लेकर मलेशिया भी शामिल हैं. सबसे खास बधाई संदेश ईरान की ओर से रहा, जिसमें एक बच्ची भारतीय राष्ट्रगान की धुन बजाते हुए आजादी दिवस की शुभकामनाएं दे रही है
भारत आज अपना 76वां आजादी दिवस मना रहा है. ऐसे में देश-दुनिया में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं का दौर जारी है. भारत के मित्र कई इस्लामिक देशों ने भी 15 अगस्त के मौके पर बधाई संदेश जारी किया है. सऊदी अरब के किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को डिप्लोमैटिक केबल भेजकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

सऊदी अरब किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बधाई संदेश देते हुए भारत की राष्ट्रपति की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. वहीं डिप्टी प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज ने भी भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. सऊदी अरब ने भारत और देश के लोगों की समृद्धि की कामना की है.