कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, गोलाबारी में सेना का जवान घायल

in #terrorist2 years ago

7b4bio5hobgtGQKeTeQ5JWQSXZc4WtQhuYFykRFmUTCmop8nEtoi5WmFNzFAuosxctYKeb8XU1EXmFwzUp3T5in14c6WeTq2WJQ1qLLrNWVVMukbF5jRP1DhVpNDACNH4frrEbU17VvSB7zw2ZVisgKTX85t.jpegजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी होने की बात सामने आई। गोलाबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया

कुलगाम जिले के ब्रयीहार्ड कठपोरा में आतंकियों की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जबावी कार्रवाई की

इस दौरान सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों की तलाश की जा रही है। संयुक्त टीम पूरे इलाके में ऑपरेशन चला रही है जिससे आतंकी पकड़े जाएं

डोडा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त हथियार व विस्फोटक बरामद
इससे पहले, डोडा जिले के गंदोह इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर हथियार और विस्फोटक बरामद किए थे। बरामद हथियारों में एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), एक यूबीजीएल ग्रेनेड, एक आरपीजी शेल, 25 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और दो यूबीजीएल शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को सेना और पुलिस की टीम गंदोह के जंगलों संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान खसोड़ी चांसर जंगल में आतंकियों का एक पुराना ठिकाना उन्हें मिला। इसे जमीन के अंदर बनाया गया था। सुरक्षाबलों ने वहां से जंग लगे हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है

उल्लेखनीय है कि जिस क्षेत्र से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है वह पूर्व में घनघोर आतंकवाद प्रभावित इलाका रहा है। यहां जंगल भी काफी घना है। पुलिस का ऐसा मानना है कि जब डोडा जिले में आतंकवाद चरम पर था उसी दौरान यहां हथियार छिपाए गए होंगे। फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है