लक्ष्मीनाथ मंदिर में छप्पन भोग दर्शन, झांकी और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित

in #temple2 years ago

बीकानेर, 4 दिसंबर। व्यंजन द्वादशी के अवसर पर रविवार को देवस्थान विभाग द्वारा लक्ष्मीनाथ मंदिर में छप्पन भोग और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य में सुख, समृद्धि और शांति की कामना के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया तथा आमजन को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर बंशीलाल आचार्य, हीरालाल हर्ष, दाऊलाल हर्ष, लीलाधर बोहरा, विभाग के मैनेजर राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य, रामजी रतावा, पल्लवी दाधीच आदि मौजूद रहे।IMG-20221204-WA0028.jpg
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 8 राजकीय मंदिरों में छप्पन भोग, दर्शन झांकी और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इनमें जोधपुर का श्री रसिक बिहारी मंदिर, जयपुर का श्री बृज निधि मंदिर, अलवर का श्री मथुराधीश मंदिर, भरतपुर का श्री बिहारी मंदिर, उदयपुर का श्री जगदीश मंदिर, कोटा का श्री रामचंद्र मंदिर किशनगढ़ का श्री मदन मोहन मंदिर तथा बीकानेर का श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर सम्मिलित है।